Thursday, May 21, 2015

कभी मां ने कहा था- कौन करेगा तुझसे शादी, आज चला रहे करोड़ों की कंपनी

कुनाल बहल

भोपाल | ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील के सीईओ कुणाल बहल बुधवार को भोपाल में थे। मध्य प्रदेश सरकार ने युवा उद्यमी पंचायत बुलाई थी। उसी के लिए आए थे। वहां मौजूद युवाओं के सामने उन्होंने पुराने दिन याद किए...
‘पहली बार मैंने और मेरे पार्टनर ने 30 लाख रुपए से कंपनी शुरू की। दिल्ली में ऑफिस किराए पर लिया। जोर-शोर से काम शुरू किया। लेकिन बात बनी नहीं। फिर बिजनेस बदलते गए। एक बार नहीं, ऐसा पांच बार किया। तब जाकर स्नैपडील बनी। तीन साल पहले 10 सेलर और एक हजार प्रोडक्ट थे। बड़ा सोचा था, इसलिए आज 500 शहरों की डेढ़ लाख स्मॉल इंडस्ट्री, तीन करोड़ कस्टमर और एक करोड़ 40 लाख प्रोडक्ट स्नैपडील से जुड़ चुके हैं। तीस हजार करोड़ रुपए की सालाना सेल है, जबकि पहले साल सिर्फ 10 लाख रुपए की सेल हुई थी।

तब मां को हमारे काम से बहुत मुश्किल होती थी। वो कहती थीं, सैलरी तो मिलती नहीं, करता क्या है? तुझसे शादी कौन करेगा? लेकिन आज ऐसा नहीं है। यह सफलता सिर्फ हार्डवर्क से मिली। चौबीस घंटे में 16-18 घंटे काम करता हूं। बड़ा सोचता हूं, इसलिए हिम्मत नहीं हारता।सबसे जरूरी है अपने अंदर की आवाज सुनना। कुछ करने की आवाज। फिर उसे जरूर



 करना चाहिए। तभी असर छोड़ा जा सकता है। हमेशा याद रखें कि आज का दिन बीते कल से बेहतर हो तभी तरक्की होगी। कामयाबी के लिए लगातार कड़ी मेहनत के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं है। एक बात यह भी है कि कंपनी में कैसे लोग हैं,

 उसी हिसाब से वह मोटीवेट होती है। - कुणाल बहल, सीईओ, स्नैपडील
स्नैपडील से जुड़ी कुछ ख़ास बातें
स्नैपडील की स्थापना 2010 में रोहित बंसल और कुणाल बहल ने की थी 
जापानी साॅफ्टबैंक ब्लैकरॉक, अमेरिकी ई-बे, अजीम प्रेमजी और रतन टाटा ने भी इसमें निवेश किया हुआ है।
32000 करोड़ रु. की कंपनी बन चुकी है स्नैपडील, भारत में दूसरी सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी।
7000 से ज्यादा लोग अभी इस कंपनी में काम कर रहे हैं।









No comments:

Post a Comment